शिक्षक भर्ती में कला शिक्षकों की नियुक्ति को की मांग को लेकर आज कला शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार से द्वितीय और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में कला शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का कहना है कि कक्षा एक से आठ तक कला शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में लिया गया है। लेकिन इस विषय के शिक्षक ही नहीं है, ऐसे में बना शिक्षकों के कला शिक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है यह भी एक सवालिया निशान है। इन लोगों का कहना था कि लंबे समय से कला शिक्षा वर्ग में भर्तियां नहीं की जा रही है। जिससे इस विषय में स्नातक और स्नातकोतर करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अधरझूल में है।प्रदर्शन करने वालों में देने वाले मुकेश सांचीहर जोशी,कमल सुथार, मुदित शर्मा , बृजमोहन कुमावत, गीता सोनी, शिवानी सोनी, गोरीशंकर सोनी, विकाश मीणा, प्रशासनिका शर्मा, निशिता सोनी , निखिल कंडारा, खुशी पंचारिया, कुमकुम पंडित, डॉ मोना सरदार डूडी , अमित त्रिपाठी, प्रकाश चंद, राजकुमार राजपुरोहित, तनुजा मोयल, मुकेश जोशी, वर्षा शर्मा, मनोज सुथार, देवराज सोनी, पीयूष गहलोत, विवेक शर्मा, अक्षय खन्ना, ओमप्रकाश पंचारिया आदि कलाकार उपस्थित थे।