उदयपुर में दो पक्षों के विवाद के बाद हुई तोडफोड
उदयपुर जिले के डबोक में बाठेड़ा की सराय गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम पर एक पक्ष ने पथराव कर दिया, जिससे डबोक थाने की गाड़ी सहित 5-7 अन्य गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था। बाठेड़ा की सराय में रहने वाला आजाद खान बुधवार रात्रि को ट्रक लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान उसका ट्रक प्रेमलाल गौड के घर के बाहर अटक गया था। इस पर प्रेमलाल गौड ने विरोध किया तो आजाद खान ने प्रेमलाल के पुत्र छोटू और पुत्री विनिता गौड के साथ मारपीट कर दी थी। इस घटना के विरोध में गुरूवार सुबह काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आजाद खान के घर पर पथराव कर दिया था। इस दौरान डबोक थाने से जाब्ता पहुंचा और समझाईश करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों व पुलिस के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को इन लोगों को भगाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने जैसे ही बल प्रयोग करना शुरू किया तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से पुलिस जीप के कांच फूट गए और नुकसान हो गया। साथ ही वहां पर खड़े अन्य वाहनों में भी नुकसान हुआ। पथराव होता देखकर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और मौके से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस की ओर से भी प्रकरण दर्ज किए जा रहे है।