एंकर – बीकानेर में वन विभाग में वनरक्षक भर्ती 2020 में कुल 2700 वनरक्षकों का चयन किया था, जिनमें से 1425 नवनियुक्त वनरक्षकों का प्रशिक्षण राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव संस्थान जयपुर की ओर से स्थापित 11 सैटेलाइट सेंटरों पर करवाया गया। बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड एवं समापन समारोह का आयोजन किया गए। जिसमे राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव संस्थान जयपुर की निदेशक शैलजा देवल ने परेड की सलामी ली और बेहतरीन अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। इस ट्रेनिंग में आर्म्स चलाना, बाधा पार, फील्ड क्राफ्ट, पीटी, परेड आदि को शामिल किया गया। जिसका अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किया। आरएफडब्ल्यूटीआई निदेशक शैलजा देवल ने बताया कि 4 माह के इस प्रशिक्षण को सुचारू रूप से करवाने के लिए राजस्थान में 11 सैटेलाइट सेंटर पर आयोजित किया गया। देवल ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद वनरक्षक प्रदेश में वन संरक्षण में आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।
बाइट- शैलजा देवल, निदेशक,आरएफडब्ल्यूटीआई।