बीकानेर
योगिमा पर्व के लिए वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर रवानगी
बीकानेर 3 जनवरी,2024 अमृतसर पंजाब में प्रतिवर्ष होने वाले भगवान वाल्मीकि के योगिमा पर्व में बीकानेर से आदि धर्म समाज (आधस) शाखा, बीकानेर के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के सैंकड़ों श्रद्धालुओं का एक जत्था अमृतसर वाल्मीकि तीर्थ के लिए आज सुबह बस द्वारा रोशनी घर चौराहे से रवाना हुआ।
आधस शाखा बीकानेर के जिला अध्यक्ष पूनमचंद कंडारा ने बताया कि अमृतसर के पास स्थित वाल्मीकि तीर्थ पर प्रतिवर्ष भव्य मेला लगता है। जिसमें देशभर से वाल्मीकि समाज के लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। जालंधर के पास स्थित वाल्मीकि उपवन में आधस प्रमुख व वाल्मीकि समाज के धर्म गुरु दर्शन रत्न ‘रावण’ प्रवचन देंगे तथा नाम धारण करवाकर दीक्षित करेंगे।”
आज सुबह आधस के जिला अध्यक्ष पूनमचंद कंडारा, गंगाधर जादूसंगत, माणक वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, भगवानदास, कपिल कंडारा आदि वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर के लिए रवाना हुए।
