सीकर
आपसी विवाद में हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर शराब ठेकेदार के रिश्तेदार की हत्या की, आपसी विवाद में दोनों पक्षों की गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
फतेहपुर। हिस्ट्रीशीटर के द्वारा शराब ठेके पर ठेकेदार के साथ विवाद करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक दूसरे के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट की घटना के बाद शराब ठेकेदार के रिश्तेदार के द्वारा मामले की जानकारी लेने के लिए जाते समय हिस्ट्रीशीटर के द्वारा उनको पकड़कर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिससे ठेकेदार पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मण्डावा पुलिस को दी गई जिसपर मण्डावा पुलिस ने तुरन्त मौके से घायल को सीएचसी ले जाकर इलाज करवाया। गंभीर स्थिति में घायल को जयपुर रैफर किया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट में हुई हत्या के बाद पुलिस की टीमों के द्वारा संदिग्धों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। फतेहपुर डीएसपी अरविन्द जाट ने बताया कि फतेहपुर उपखंड के दिनवा लाडखानी में सदर थाना फतेहपुर के हिस्ट्रीशीटर सतिया उर्फ सत्येंद्र तथा उसके साथ-साथ आठ लोग ने गांव के ही शराब ठेके पर किसी बात को लेकर शराब ठेकेदार से विवाद कर लिया और दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझ गए। आपसी विवाद गंभीर हो गया तथा दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। उसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने ठेकेदार की बोलेरो तोड़ दी। ठेकेदार के लोगों ने स्विफ्ट कर को तोड़ दिया। उसके बाद हिस्ट्रीशीटर व उसके लोग मौके से मारपीट कर भाग गए। उसके बाद ठेकेदार भवानीसिंह के रिश्तेदार मृतक गोपाल सिंह तथा अन्य लोग मारपीट की घटना की जानकारी लेने गए तो इसी दौरान रास्ते में हिस्ट्रीशीटर व उनके लोगों ने उनको देखकर गोपालसिंह के साथ जमकर मारपीट कर वहां से भाग गए। सूचना पर मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची वहां से घायल गोपाल सिंह को ठेकेदार को साथ लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से गंभीर घायल होने पर गोपाल सिंह को जयपुर रैफर कर दिया, इलाज के दौरान जयपुर में गोपाल सिंह की मौत हो गई।
हिस्ट्रीशीटर ने पांच माह पूर्व भी गांव में किया विवाद
हिस्ट्रीशीटर सतिया के द्वारा करीब पांच माह पूर्व भी गांव में आपसी विवाद और बदमाशी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा गांव वालों के साथ विवाद करते हुए उनको धमकाया था। इस मामले में पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा बस भरकर बड़ी संख्या में फतेहपुर सदर थाने में आकर शिकायत की थी तथा पुलिस से हिस्ट्रीशीटर के द्वारा की जा रही बदमाशी पर लगाम लगाने की मांग की थी लेकिन इसके बाद भी हिस्ट्रीशीटर के द्वारा आए दिन छोटा मोटा विवाद लगातार किया जा रहा था।
मृतक के दो बेटे हैं
मृतक गोपाल सिंह के दो बेटे हैं। एक बेटा आइटीबीपी में नौकरी कर रहा है जबकि दूसरा निजी कंपनी में नौकरी कर रहा है। मामले को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी रिपोर्ट पुलिस के द्वारा नहीं दी गई है वहीं पुलिस की टीमों के द्वारा हिस्ट्रीशीटर और उनके लोगों की तलाश की जा रही है।
दो थानों की सीमा लगती है दीनवा लाडखानी में
पुलिस के अनुसार दीनवा लाड़खानी गांव में फतेहपुर सदर तथा आधे गांव में मण्डावा पुलिस थाना की सीमा लगती है ऐसे में घटना के बाद मण्डावा पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर मौके पर स्थिति को संभाला।
बाईट । फतेहपुर डीएसपी अरविन्द कुमार जाट की
