बारां में दोहरे हत्याकांड का खुलासा: प्रेम प्रसंग में पति ने की पत्नी और प्रेमी की हत्या*
बारां जिले के धाकडखेड़ी गांव में हुई दोहरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति गणेश मेवाडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गणेश मेवाडा अपनी पत्नी रिंकी मेवाडा के कोटा निवासी युवक गौरव हाडा से प्रेम संबंधों से परेशान था। गौरव हाडा रिंकी को अक्सर धमकी देता था। इसी बात से आक्रोशित होकर गणेश ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक धारदार हथियार बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरी घटना का अनुसंधान व कार्रवाई जारी है
