खेल मैदान को पूर्णतया झाड़ मुक्त किया -05/01/2025, रविवार ,टीम ऑवर फॉर नेशन ने लगातार 2 रविवार श्रमदान करके राजीव मार्ग स्तिथ क्रीड़ा संगम के बास्केट बॉल मैदान को पूर्णतया झाड़ मुक्त कर दिया. कुल लगभग 3 घण्टे का श्रमदान और बच्चो के लिए साफ़ सुथरा मैदान तैयार.
कुल 3 ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा निकाला और मैदान से कीकर आदि के झाड़ को बिल्कुल हटा दिया. खेलते समय बॉल झाड़ियो में जाने से पंक्चर हो जाती थी. कई बार खिलाड़ी चोटिल हो जाते थे. साँप बिच्छू का डर बना रहता था.
रविवार सुबह काफ़ी कोहरा था लेकिन टीम सदस्य समय पर श्रमदान हेतु पहुच गए.
आज के सफ़ाई अभियान में CA सुधीश शर्मा,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, गजेंद्र सरीन, सुशील यादव, अरुण चम,मो हसन,बसंत, गौतम, माणक व्यास, भवानी सिंह राजपुरोहित, शनीला ख़ान एवम् कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *