बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जेएनवीसी स्थित सांसद सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई की। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र से आएं लोगों से मेल मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर हो सकता था।उनको अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर निस्तारित किया। वहीं कुछ समस्याओं को सूचीबद्व कर जिला कलक्टर को इसके निस्तारण के लिये कहा। इस मौके पर खारा में बढ़ते प्रदूषण,ग्रामीण अंचलों में पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं मिलने सहित अनेक समस्याएं पीडि़तों ने केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी। इस दौरान मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर दिल्ली नियमित हवाई सेवा शुरू करवाने पर पुष्प गुच्छ देकर व्यापारिक संगठनों ने अभिनंदन भी किया।