अजमेर
क्लॉक टावर थाना पुलिस को मिली सफलता, सोने की चैन लूट की वारदात का किया खुलासा
चेन लूट की वारदात के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
इवनिंग वॉक पर निकली महिला के गले पर झपट्टा मार सोने की चैन लूट कर हुए थे फरार,
केसरगंज सर्किल पर मंजू जैन के साथ हुई थी लूट की वारदात,लूट के आरोपी अजमेर निवासी रोहित रैगर और उमेश रैगर दोनों है दोस्त, सीसीटीवी फुटेज से चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस बदमाशों से लूटी हुई चैन की बरामद और कर रही सख्ती से पूछताछ
क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम ने दी कार्रवाई अंजाम
