भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जिला इकाई की ओर से भाकपा के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर नागरी भंडार में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सीपीआई के जिला सचिव अविनाश व्यास,एटक के प्रसन्न कुमार के साथ पार्टी के अन्य साथी उपस्थित रहे। इस मौके पर नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि कामरेड अंजान के निधन से भाकपा को अपूरणीय क्षति हुई, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
जिला सचिव ने बताया कि कामरेड अंजान किसानों से संबंधित स्वामीनाथन कमीशन रिपोर्ट की तैयारी समिति में अग्रिम भूमिका अदा करने वाले शख्स थे। साथ ही एआइएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी लंबे समय तक देश में फासीवाद और सांप्रदायिक विषयों पर बेबाक तरीक तप अपने विचार रखते थे। सर्वहारा वर्ग के पैरोकार की भूमिका उनके द्वारा लगातार निभाई जाती रही। उनके निधन से पार्टी को आघात लगा है। जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं।
