हरियाणा की सांसी गैंग का पर्दाफाश
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चलती बस में करते थे गहने चोरी
पाली
पाली।चलती बस में बैग में चीरा लगा कर गहने चोरी करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि 20अप्रेल 2024 को जगदीश सिंह की पत्नी गांव जाने के लिए सरकारी बस में जा रही थी तभी अज्ञात व्यक्ति ने सूटकेश में रखे गहने चोरी हो गए।
जिस पर पुलिस ने कारवाई कर हरियाणा की सांसी गैंग सुरेंद ओर जोगेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की कारवाई में जितेंद ओर महेश कांस्टेबल की भूमिका अहम रही।
जिन्होंने सीसी टीवी केमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में सफलता हासिल की। इससे पूर्व एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी थी।
