नगर निगम की लापरवाही की वजह से आज फिर एक हादसा हुआ। चौखुंटी के पास स्थित खुले नाले में गाय का बछड़ा गिर गया। नाले की गहराई भी काफी ज्यादा थी। आरोप है कि आमजन ने नगर निगम को सूचना दी मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया। बाद में खादिम खिदमतगार सोसायटी ने जान बचाने की जिम्मेदारी उठाई। खादिम खिदमतगार के सोएब नाले में उतरे। शहर की गंदगी से भरे इस नाले में उतरकर बछड़े की जान बचाई गई। यह काम इतना आसान नहीं था। वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे कि इस नाले में बछड़े की जगह कोई बच्चा गिरता तो या तो उसकी मौत हो जाती या फिर हाथ पैर टूट जाते। खादिम खिदमतगार के सदस्यों के अलावा आमजन का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *