भरतपुर
चलती कार में अचानक लगी आग मचा हड़कंप, कार में बैठे लोग इंजन से आग की लपटें निकलती देख तुरंत कार से बाहर निकले,देखते ही देखते कार धू-धू कर जलते बन गई आग का गोला,
आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह से जलकर हो गई राख,
सूचना के बाद चिकसाना थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची,
कड़ी मशक्कत के बाद पाया जा सका आग पर काबू,इस दौरान राजमार्ग पर घंटों यातायात रहा प्रभावित,खानवा से भरतपुर आ रहा था कार चालक, भरतपुर धौलपुर राजमार्ग स्थित ऊंचा नगला के पास की घटना।
