भीनमाल पुलिस ने अवैध स्पा सेंटर पर बोला धावा
स्पा सेंटर की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों में बाहरी राज्य की 4 युवतियां गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है जिसके चलते आज अवैध स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गीतिविधियों पर शिकंजा कसकर 4 युवतियां को गिरपतार किया गया। जिला पुलिस अधिक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे संदिग्ध गतिविधियाँ में लिप्त अपराधीयों की धरपकड़ अभियान के मध्यनजर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हूए भीनमाल कस्बे के रामसीन रोड पर स्थित स्पॉ सेंटर पर युवतियों द्वारा अनैतिक कार्य करने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा स्पॉ सेंटर पर दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों में 4 युवतियां शोभा पुत्री रमेश महाडी बोध निवासी पनवेल, महाराष्ट्र। मुसलमान शबनम पत्नी मोहम्मद इरफान अंसारी निवासी दिल्ली, रीनादास पत्नी समीरदास सोनार निवासी शादीपुर,पश्चिम बंगाल। रेशमा पुत्री विश्वनाथ निवासी शिवडी रेलवे स्टेशन,मुंबई को धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे कल उपखंड अधिकारी समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *