अनूपगढ़
भारत – पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत,
पहले ड्रोन से भेजता था हेरोइन और अब भेज रहा हथियार
अनूपगढ़
पाकिस्तान लंबे समय से भारत-पाक सीमा पर लगातार हेरोइन की तस्करी कर रहा है, लेकिन अब वह इससे दो कदम आगे निकल गया है. आज ही जी ब्रांच की सूचना पर बीएसएफ ने सीमा पर हथियार जब्त किए।जो बेहद खतरनाक संकेत है. मामला चित्रकूट पोस्ट के पास गांव 18 P की रोही का है जहां पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में
पीले रंग के पैकेट गिराए सर्च अभियान के दौरान प्लास्टिक के पैकेट में मिले दो पिस्टल दोनों पिस्तौलों पर लिखा है मेड इन यूएसए फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर
बीएसएफ के अधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच
