उच्च्तम अंक प्राप्त करने वालों को मिली कार-मोटरसाइकिल
बीकानेर। बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना अनिवार्य है। उन्होंने शिक्षकों को अपना कार्य पूर्ण जिम्मेवारी से निभाने को कहा। ये उद्गार सूरज बाल बाड़ी सीनियर सैकण्डरी स्कूल कलरव 2025 में पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ विजयशंकर आचार्य ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में आगे बढऩे के लिए बच्चों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में आगे बढऩा होगा,तभी कामयाबी मिल सकती है। विशिष्ट अतिथि आईपीएस विशाल जांगिड़ ने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वालों को सम्मान करना अच्छी परम्परा है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर अध्यापन करने की सीख दी। पीएनबी बैंक मॉडर्न मार्केट के मैनरेजर मदन सोनी ने कहा कि कम खर्च में बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई देते कहा कि कम समय में स्कूल ने शहर सहित इलाकें में बेहतर पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि होनहारों को प्रोत्साहित करने के लिये कार-मोटरसाइकिल के पुरस्कार दिए जा रहे है। वो वास्तव में काबिल ए तारीफ है। पूर्व पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने कहा किवार्ड में स्कूल का स ंचालन होने से अच्छी शिक्षा का माहौल तैयार किया गया है। इस मौके पर वास्तुविद आर के सुतार,पूर्व प्रिसिंपल भगवानदास स्वामी,पेंपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल,वाइस प्रिसिंपल लक्ष्मीनारायण स्वामी,समाजसेवी सुमति सुराणा,आरएसएस के महानगर प्रमुख चंपेश,कॉलेज शिक्षा के अस्टिेंट प्रोफेसर भुवनेश्वर स्वामी ने भी विचार रखे। आएं हुए आगुन्तकों का प्रिसिंपल कृष्ण कु मार स्वामी ने स्वागत भाषण के दौरान स्कूल के 43 साल के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव एक ऐसा अवसर है, जिसमें विद्यालय में पूरे वर्ष हुए कार्य की आख्या प्रस्तुत की जाती है और हमारे विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ बच्चे शिक्षणेत्तर कार्य में भी आर्य कन्या का परचम लहराते हैं। कार्यक्रम में रिया स्वामी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। तो प्रबंध निदेशक निर्मला स्वामी ने आभार जताया। इससे पहले सभी अतिथियों का अश्विनी स्वामी,तरूण स्वामी,पवन स्वामी ने साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। इस दौरान बच्चों ने गलती से मिस्टेक ,लुटपुट गया,पंजाबी नृत्यों,देश भक्ति गीत,राजस्थानी नृत्य,क्लासिकल डांस की गीतों पर प्रस्तुत नृत्य कर बच्चों ने खुब तालियां बटोरी। बच्चों ने देर शाम तक एक से बढ़क र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपने कुर्सी से न उठने के लिए मजबूर कर दिया।
माता-पिता की मौजूदगी ने बढ़ाया बच्चों में उत्साह
स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्टेज को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था जिसने बच्चों में उत्साह को बढ़ाया। रंगीन गुब्बारे,एलइडी बैकग्राउंड,इंद्रधनुषी रोशनी और पसंदीदा कार्टू ंस चरित्रों ने स्टेज को एक जीवंत और जोशीला माहौल दिया। स्टेज के आकर्षण और उसके सामने अपने माता-पिता के मौजूदगी ने बच्चों में उत्साह बढ़ा दिया, फिर क्या नन्हे सितारों ने अपनी प्रस्तुतियों में जोश और उत्साह का संदेश देते हुए वार्षिकोत्सव क ो अविस्मरणीय बना दिया।
उच्च्तम अंक प्राप्त करने वालों को मिली कार-मोटरसाइकिल
कार्यक्रम में वर्ष 2021 से 2024 तक शाला में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। इस मौके पर बारहवीं बोर्ड परीक्षा (आर्ट्स) 2023-24 में 98.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली विद्यालय की छात्रा अन्नपूर्णा प्रजापत को पुरस्कार में कार देकर सम्मानित किया। इसी तरह से बारहवीं परीक्षा के विज्ञान वर्ग में प्रेरणा मंडाल एवं महक वर्मा द्वारा क्रमश: 97.40 प्रतिशत एवं 96.40 प्रतिशत अंक हासिल करने पर दोनों को उपहार में मोटर साइकिल दी गई। स ंस्था ने नवाचार करते हुए समारोह में सबसे पहले आने वाले अभिभावकों को एलईडी टीवी,माइक्रोवेव,इलेक्ट्रिक गीजर,रूम हीटर,प्रेस इत्यादि आकर्षक गिफ्ट हैंपर लक्की ड्रा  द्वारा दिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *