डूँगरपुर-राजस्थान
डेढ़ करोड़ का अवैध सोना और नगदी बरामदगी
डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई। अवैध रुप से करीब डेढ़ करोड़ के सोने के जेवरात और नगदी ले जा रहे 3 आरोपियों को बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने धर दबोचा। तीनो आरोपी प्रदेश के सिरोही जिले के निवासी है। फिलहाल पुलिस ने सोना और नगदी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास कर रही है ।
डूंगरपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस द्वारा बीते कल को एक कानूनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 3 आरोपियों से करीब डेढ़ करोड़ के सोने के जेवरात और नगदी बरामद करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी कैलाश सोनी के मुताबिक बीते कल को मुखबिर से मिली सूचना जिसमे उदयपुर से अहमदाबाद जा रही एक ट्रावेल बस से 3 व्यक्तियोँ को उतरते देखा और वापस उदयपुर की और जाने के फिराक में काले बैग लिए पैदल चल रहे है। यह घटना तब हुई जब बिछीवाड़ा थाना पुलिस रतनपुर बोर्डर पर नाकाबंदी कर रही थी। पुलिस की नाकाबंदी देख तीनो आरोपी अहमदाबाद जा रही बस से उतर वापिस उदयपुर जाने लगे।सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों को धर दबोच थाने लाए जँहा तलाशी में तीनों काले बैगों से पुलिस ने सोने से बने जेवरात जिनका वजन 1 किलो 478 ग्राम और 22 लाख 49 हज़ार 817 रुपये नगद जब्त किए।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करते हुए तीनो आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है
