एंकर/बीकानेर के पवन व्यास ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाया है। आज ऊंट उत्सव के उद्घाटन समारोह में पवन व्यास ने 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधी। इस रिकार्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इससे पहले पवन व्यास ने सबसे लंबी पगड़ी और सबसे छोटी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाया था। पिछला रिकॉर्ड उन्होंने 1569 फीट लंबी पगड़ी बांधकर बनाया और आज इसे तोड़ते हुए 2025 फीट यानी 81 साफों के बराबर लंबाई में यह पगड़ी बांधी गई । इसका वजन 25 किलो है। पवन व्यास ने बताया कि सबसे छोटी पगड़ी बांधने के बाद ही उन्हें सबसे लंबी कपड़े की पगड़ी बांधने का ख्याल आया । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि नगर निगम के आयुक्त मयंक मनीष और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। धेर्ये के साथ पगड़ी बंधवाते समय राहुल थानवी ने हिम्मत से काम दिया।
बाइट—- पवन व्यास, पगड़ी कलाकार