बीकानेर।
अंतररष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज आज,
तीन दिन तक चलेगा उत्सव,
हेरिटेज वॉक से होगी उत्सव की शुरुआत,
लोक संस्कृति व विरासत से रूबरू होंगे सैलानी,
लक्ष्मीनाथ मंदिर से रामपुरिया हवेली तक होगा वॉक,
सजे धजे रोबिले जुटे लक्ष्मीनाथ मंदिर,
लोगो के आकर्षण का केंद्र बने रोबीले, साथ लोक संगीत की बिखर रही छटा,
कुछ देर में शुरू होगा हेरिटेज वॉक ।
