भरतपुर राजस्थान
युवती पर फब्तियां कसने वाले युवक की जूतों से पिटाई, लड़की ने पीछा कर साइकिल सवार युवक को पकड़ा, युवक ने बहन कहकर मांगी माफ़ी
भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़की एक युवक की थप्पड़, जूतों से पिटाई करती नजर आ रही है। लड़की का कहना है की लड़के ने उस पर टोंट कसा था। जिसके बाद वह भागने लगा। तब लड़की ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा। जिसके बाद उसकी पिटाई की, इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया।
अंजलि शर्मा 21 निवासी गोपालगढ़ ने बताया की वह तारा महेंद्र मोटर्स में नौकरी करती हैं। वह 8 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे वह पैदल अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। तभी केतन गेट के पास साइकिल पर एक लड़का आया और उस पर फबत्तियाँ कस्ते हुए निकल गई। तब अंजलि वहां रुकी लेकिन, युवक साइकिल से वहां से जा चुका था।
जिसके बाद अंजलि ने रास्ते में एक बाइक सवार को रोका और उससे पूरी बात बताई। अंजलि ने बाइक सवार से कहा की मुझे साइकिल पर जा रहे लड़के का पीछा करना है। जिसके बाद अंजलि बाइक पर बैठी और साइकिल सवार युवक का पीछा किया। शहर के गोवर्धन गेट पर अंजलि को साइकिल सवार युवक मिल गया। अंजलि ने उसे पकड़ना चाह लेकिन, वह तेजी से साइकिल चलाकर वहां से निकल गया।
उसके बाद अंजलि ने पैदल साइकिल सवार युवक का पीछा किया। अंजलि को साइकिल सवार युवक का पीछा करते देख राहगीरों ने साइकिल सवार युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद अंजलि वहां पर पहुंची और उसने युवक की थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई कर दी। घटना को देख मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
जब अंजलि युवक की पिटाई कर रही थी तो, युवक अंजलि को बहन जी कहते हुए माफ़ी मांगने लगा। युवक कहने लगा की मैंने कुछ नहीं कहा, मेरे से गलती हो गई। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भी साइकिल सवार युवक के दो थप्पड़ लगा दिए।
अंजलि ने बताया की पिटाई करने के बाद युवक वहां से चला गया। युवक कौन था कहां का रहने वाला था यह पता नहीं है। पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं दी गई है। अंजलि के पिता गजेंद्र कुमार शर्मा ऑटो चलाते हैं। उनकी मां लोकेश्वरी देवी आंगनवाड़ी में आशा सहयोगिनी हैं। उनके दो छोटे भाई हैं जो जिसमे से एक मंदिर पर सेवा करता है और दूसरा भाई बाहर रहकर पढ़ाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *