बीकानेर। डूंगर महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने सड़क पर बने कट प्वाइंट को बंद करने के विरोध में आज छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने विरोध-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कहा कि डूंगर महाविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है, जहां हजारों की तादाद में छात्र-छात्राएं नियमित पढ़ाई करने के पहुंचते है। इसे अलावा हर छह माह में यहां प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है, जिनमें दूर-दराज क्षेत्रों से परीक्षा देने के लिए युवा पहुंचते है। अगर प्रशासन द्वारा कॉलेज के गेट के सामने बने कट प्वाइंट को बंद कर दिया तो इन सभी युवाओं को परेशानी होगी और आगे वाले कट से घुमकर आने पड़ेगा, जिससे हादसे का और अधिक खतरा बनेगा। विरोध-प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने मांग रखी कि इस कट प्वाइंट को बंद करने की बजाय पुलिस प्रशासन को बैरिकेट्स लगाने चाहिए, ताकि हादसे का खतरा कम हो और कॉलेज पहुंचने वाले युवा को किसी प्रकार की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़े। विरोध करने वाले छात्रों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कट प्वाइंट को बंद किया तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे और सड़क जाम करेंगे।