नगर निगम की ओर से अमृत योजना के तहत करवाई जा रहे सीवरेज कार्य की मॉनिटरिंग नहीं होने पर पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने हंगामा करते हुए कार्य को रुकवा दिया। अंबेडकर सर्किल के पास चल रहे निर्माण कार्य पर पहुंचे शर्मा ने विरोध दर्ज करवाया कि प्रशासन की ओर से किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा इसकी मॉनिटरिंग नहीं करवाई जा रही है। जिसके चलते कंपनी व ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है। जहां कार्य चल रहा हैं उस जगह के अलावा आगे सड़क खोदी जा रही हैं । जिससे n केवल यातायात प्रभावित हो रह हैं बल्कि दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।पिछले दिनों भी शास्त्री नगर में एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। उसके बाद भी प्रशासन नहीं चेक रहा। शर्मा ने मांग की है कि अमृत योजना में चल रहे सीवरेज कार्य की जिला प्रशासन की ओर से नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि काम की गुणवत्ता के साथ-साथ हादसों से भी बचा जा सके।