सिवाना थानाधिकारी दिनेश डांगी का वीडियो वायरल काले कांच की गाड़ी पकड़ने के बाद गाड़ी में रखे 75000 रुपए गबन करने का आरोप
यह वीडियो जो वायरल हो रहा है जो बालोतरा जिले के सिवाना थाने के थानेदार का है, इस वीडियो में थानेदार वाहन चालक का गिरेबान पकड़कर बदतमीजी एवं पुलिस की धाक जमा रहे है,
दरअसल जानकारी के अनुसार यह वीडियो 17 जनवरी का है सिवाना थानाधिकारी दिनेश डांगी रोड पर खड़ी बोलेरो कैंपर के वाहन चालक को धमका कर पहले तो कैंपर की चाबी लेते है, बाद में उसे अंदर बैठने को कहते हैं उस दरमियान वाहन चालक मना कर देता है और बोलेरो कैंपर थानाधिकारी दिनेश डांगी थाने की ओर ले जाते हैं, उसी दौरान बोलोरो कैंपर के वाहन चालक गाड़ी के अंदर पड़े 75 हजार रूपये गायब होने का आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा हे जानकारी के अनुसार वाहन चालक ने कैंपर में रखे पैसे मांगे तो थानाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए और कहां की तू तो चोर है एसओजी ने तुझे ट्रेप किया हुआ है ऐसे आरोप अधिकारी गुस्से में आकर बोलता हुआ नजर आ रहा है।
इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते वहीं थानाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की मगर फोन रिसीव नहीं किया
