कोटा जिला ग्रामीण कैथून पुलिस को मिली बड़ी सफलता चाकू की नोक पर लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार एक निरुद्ध 18 मोटरसाइकिल बरामद
कोटा
कोटा जिला ग्रामीण कैथून पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने अपने कार्यालय पर गुरुवार दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18 जनवरी रात्रि को एक गिरोह द्वारा कैथून थाना इलाके में चाकू की नोक पर 2 लूट की वारदात की थी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणां सीआई संदीप शर्मा ने मय जापते के इस गिरोह के 2 सदस्यों को बापर्दा गिरफ्तार किया व एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।इनकी निशान देही पर 18 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई साथ ही 2 के स्क्रेब बरामद किए गए।पुलिस अधीक्षक सूजीत शंकर ने बताया कि इस गिरोह ने सिमलिया कनवास सहित बारां जिले में भी लूट की वारदात की है।इनसे पूछताछ की जा रही है।इनसे अभी और लूट की घटना खुल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *