जालौर जिले के बागोड़ा में व्यापारी पर हमले के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को मेडिकल के लिए पैदल अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, बाजार में आरोपियों के साथ पुलिस को पैदल देख लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे, आरोपियों ने कल दुकान पर बैठे व्यापारी पर किया था हमला, आरोपियों को बाजार में पैदल घूमाने की तस्वीर बटोर रही है सुर्खियां
जालौर-राजस्थान
जालौर जिले के बागोड़ा कस्बे में व्यापारी के साथ हमला करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को मेडिकल के लिए पैदल बाजार में घूमाते हुए अस्पताल ले जाया गया..पुलिस द्वारा आरोपियों को बाजार में पैदल घुमाने की तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है..प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौर जिले के बागोड़ा कस्बे में कल अज्ञात हमलावरों द्वारा दुकान पर बैठे एक व्यापारी पर हमला कर दिया था इसके बाद घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.. पुलिस ने मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में मामले में थानाधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी पर हमला करने की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस के अनुसार बागोड़ा कस्बे में गुड़ामालानी सायला रोड पर मुख्य बाजार में व्यापारी अर्जुन राम माली की दुकान पर आकर दुकानदार के साथ हमलाकर मारपीट कर दुकान के सामने खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ कर फरार होने की सूचना पर थानाधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी की गई।
एसपी ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में घटना को गंभीरता से लेते हुए गठित पुलिस टीम ने आरोपियों के संबंध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर आरोपी प्रदीप दानपुत्र सरेदान चारण गणपत लाल पुत्र रुपाराम दर्जी निवासी नांदिया उमेद सिंह उर्फ चिंकू सिंह पुत्र छैलसिंह राजपूत निवासी मोरसीम आरोपी सिकंदर शाह पुत्र निजाम शाह मुसलमान निवासी राह को गिरफ्तार किया गया व पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक वाहन को भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
