गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रमेश देव ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में आरएसी की तीसरी और 10वीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरूष की टुकड़ी ने भागीदारी निभाई। बाद में जिला कलक्टर भी पहुंची ओर स्टेडियम का निरीक्षण किया।गौरतलब रहे 26 जनवरी को मुख्य समारोह डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा जिसमें मंत्री सुमित गोदारा ध्वजारोहणकर प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम भारतीयम का भी प्रदर्शन किया जाएगा।