बीकानेर। बीछवाल थानान्तर्गत शोभासर रोड पर भुट्टों के बास निवासी शाहरूख खान की हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शाहरूख की हत्या हुए चार महीने के करीब हो गये है। हत्याकांड में 27 नामजद मुल्जिम होने के बाद केवल 9 मुल्जिम को ही गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदला जावें। इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने आश्वस्त किया है कि पुलिस के उच्चाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी तथा शेष नामजद अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।