कोटा राजस्थान
65 लख रुपए के गुमशुदा मोबाइल लौट आए मोबाइल मालिकों को ।
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कोटा शहर पुलिस की कार्यवाही
305 महेंगे मोबाईल किये रिकवर
डॉ. अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत CEIR PORTAL पर व जिले के विभिन्न थानों पर विगत वर्षों में कोचिंग छात्रों से व आमजन से गुमशुदा हुए मोबाईल फोन की दर्ज रिपोर्टस में गुमशुदा मोबाईल की तलाश हेतु दिलीप सैनी अति० पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में कोटा शहर के विभिन्न थानों में कोटा शहर थानास्तर पर अलग-अलग टीमें गठीत कर रिकवरी के प्रयास किये गये। टीमों द्वारा कोटा शहर में राज्य व राज्य से बाहर विगत वर्षों में गुमशुदा हुए मोबाईलों का CEIR PORTAL से प्राप्त डाटा का तकनीकी विश्लेषण करके थानों की टीम के सहयोग से उक्त मोबाईलों को बरामद करने का अभियान चलाया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए थानावार राजस्थान व राजस्थान से बाहर विभिन्न राज्यों से विभिन्न कम्पनियों के मल्टीमीडिया कीमती मोबाईल बरामद किये जाकर मोबाईल मालिकों को ऑपरेशन साइबर शिल्ड के तहत सुपुर्द किये गये, उक्त बरामद मोबाईलों में से कोचिंग स्टूडेन्ट्स के भी है। जिससे आमजन द्वारा पुलिस प्रशासन की इस मुहिम की सराहना की गई । उक्त अभियान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीम व थाना स्तर टीम की विशेष भूमिका रही। बरामद 305 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 65 लाख रुपये है।
कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर सभागार में अमृता दुहन् पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने मोबाइल का वितरण अपने हाथों से किया ।
गुमशुदा मोबाइल प्रकार मोबाइल मालिकों के खिले चेहरे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *