गणतंत्र दिवस पर रविवार को सरकारी भवनों,शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। वहीं,डॉ करणी सिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा। पर्व की पूर्व संध्या पर शनिवार को सभी सरकारी भवन और कार्यालय सतरंगी रोशनी से जगमगा उठीं।
कलेक्ट्रेट भवन रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से जगमगाया। वहीं बीकानेर विकास प्राधिकरण भवन, पुलिस ऑफिस,पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्तंभ सहित अन्य स्थानों पर भी भव्य तैयारियां की गई हैं। राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं पर सतरंगी रोशनी की गई। इनके अलावा स्कूल-कॉलेजों में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे।
