बीकानेर। प्रदेश भर में चल रहे यातायात माह के अन्तर्गत आज बीकानेर में भी अनेक आयोजन हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के आतिथ्य में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के जरिये आमजन को यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया गया। कॉलेज विद्यार्थियों की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में किये गये इस आयोजन में स्लोगन व नाटक के जरिये हेलमेट की महता को समझाया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि दिनों दिन बढ़ रहे हादसों में अधिकांशत बिना हेलमेट पहनने वाहन चालक है। ऐसी दुर्घटनाओं में युवा वर्ग अकाल मौत का शिकार हो रहे है। जिससे एक परिवार नहीं बल्कि चार प्रभावित होते है। बढ़ते हादसों को देखते हुए वाहन चालक को यातायात नियमों की पालना आवश्यक रूप से करनी चाहिए।