बीकानेर
शिक्षक संघ रेस्टा व रेसला द्वारा निदेशालय पर सांकेतिक धरना
डीपीसी से पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग जल्दी करवाने की मांग
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा डीपीसी से पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग जल्दी करवाने की मांग को लेकर संस्थापक भैरूराम चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना किया गया ।
प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कुमार ज्याणी ने बताया कि सत्र 2021-22 व 2022-23 दो सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी 20 नवम्बर को सम्पन्न हुई थी। जिसमे 10530 वरिष्ठ अध्यापकों को व्याख्याता पदों पर पदोन्नत किया गया था। लेकिन दो महीने बाद भी काउंसलिंग नहीं की गई है । जिसके कारण पदस्थापन नहीं हो सका है ।
ऐसे में प्रदेश भर के पदोन्नत व्याख्याताओं द्वारा राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के बैनर तले संगठन के संस्थापक भैरूराम चौधरी व रेसला
प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोदारा के नेतृत्व में अतिरिक्त निदेशक रणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर संयुक्त निदेशक कार्मिक रमेश कुमार हर्ष से मुलाकात की गई । अतिरिक्त निदेशक ने आज कल में काउंसलिंग कार्यक्रम जारी करने का आश्वासन दिया ।
रेसला प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी राम गोदारा द्वारा धरने को समर्थन दिया गया ।
रेसला प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा व भैरूराम चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही काउंसलिंग कार्यक्रम जारी नहीं किया गया तो सोमवार से समस्त पदोन्नत व्याख्याताओं द्वारा अनिश्चत कालीन धरना दिया जाएगा।
सुनील कुमार ने बताया कि काउंसलिंग में राज्य के समस्त विषय के व्याख्याताओं के समस्त रिक्त पद प्रदर्शित किए जाए ।
धरना प्रदर्शन में रेस्टा संस्थापक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी, रेसला प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा, टोडाराम गोलिया, सुनील कुमार सहित प्रदेशभर के वरिष्ठ अध्यापक व पदोन्नत व्याख्याता उपस्थित रहे।
