कोटा राजस्थान
हिस्ट्रीशीटर के मकानों पर गिरी ग़ाज।
थाना आरकेपुरम के हिस्ट्रीशीटर एव मादक पदार्थ के तस्कर द्वारा अवैध तरीके से सम्पति अर्जित कर वन क्षेत्र मे बनाये गये अवैध निर्माण को किया धवस्त।
वन विभाग व पुलिस के 1 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 1 पुलिस उप अधीक्षक एव 4 पुलिस निरीक्षक सहित 150 जवानो के पुलिस बल के द्वारा अल सुबह कि गई कार्यवाही।
डॉ. अमृता दुहन (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि थाना आरकेपुरम क्षेत्र के ग्राम दौलतगंज एव कबीर आश्रम के पास ग्राम आवंली मे थाने के हिस्ट्रीशीटर शिवा बटला उर्फ शिवराज एव एनडीपीएस एक्ट मे चालानशुदा अपराधी अमित उर्फ भाया द्वारा अवैध तरीके से सम्पति अर्जित करके अवैध रूप से वन क्षेत्र की भुमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को कोटा पुलिस टीम एव वन विभाग की टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुये आज सुबह धवस्त किया। उक्त कार्यवाही के दौरान कालूराम वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल कोटा व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के नेतृत्व मे वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के सभी थानाधिकारी महेन्द्र मारू थानाधिकारी थाना आरकेपुरम, रमेश कविया थानाधिकारी थाना महावीर नगर, रामविलास थानाधिकारी थाना रानपुर एव धनराज उ.नि. द्वितीय अधीकारी थाना अनन्तपुरा के साथ पुलिस के 80 अधिकारी / जवानो की सयुक्त टीम, कालिका पेट्रोलिंग युनिट, आरएसी द्वितीय बटालियन एव वन विभाग की टीम मौजुद रही।
शिवा बटला उर्फ शिवराज थाना आरकेपुरम कोटा शहर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ कोटा शहर के अलग-अलग थानो मे अपहरण, लुट, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे गम्भीर प्रवृत्ति के 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है
इसी तरह अमित उर्फ भाया अवैध माधक पदार्थो की तस्करी करता है जिसके विरूद्ध जिला कोटा शहर के अलग-अलग थानो मे 4 एनडीपीएस एक्ट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है। कोटा शहर पुलिस द्वारा बदमाशो, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों एव अतिकर्मियो के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
