जयपुर रोड स्थित 33 कॉलोनियां को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर आम सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। प्रदर्शनकारियो ने बताया कि इन कॉलोनियों के लोग सभी कार्य हेतु बीकानेर शहर पर निर्भर है और पूरी तरह से शहर की सीमा से सटी हुई है। इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी प्रक्रिया पूर्ण कर सरकार के प्रस्ताव भेजा था लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है और राज्य सरकार ने अब पुरे राज्य के जिला अधिकारी को सीमावधि के आदेश जारी किये है। जिस आदेश के तहत बीकानेर शहर के आस पास की कॉलोनीयों को नगर निगम शामिल किया जा सकता हैं।