बीकानेर के निवासी हरख चंद नाहटा की 25 वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में भारत सरकार द्वारा एक सिक्का जारी किया गया है। जिसका विमोचन 2 फरवरी को राज्यपाल हरी भाऊ करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन नाम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत,राजस्थान सरकार के मंत्री सुमित गोदारा सहित स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री हरक चंद्र नाहटा स्मृति न्यास की पदाधिकारी ललित नाहटा ने बताया कि 40 ग्राम शुद्ध चांदी का स्मारक सिक्के के यह भारत सरकार ने 31दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार बीकानेर के किसी व्यक्ति की स्मृति में एक सिक्का जारी होना अनुकरणीय है। पत्रकार वार्ता में पदम नाहटा,कन्हैयालाल बोथरा और सुधीर लूणावत की मौजूद रहे।