खेल मैदान की वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन -अभाविप
पाँच सूत्रीय माँगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के बाद भी पिछले चार वर्षों से कैंटीन बंद पड़ी है इसको सुचारू किया जाए । महाविद्यालय के हॉस्टल में बदहाल व्यवस्था को सुधार किया जाए ।महाविद्यालय में पीने के पानी की व शोचालय की व्यवस्था नहीं है ।पिछले काफ़ी समय से अभाविप खेल मैदान की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दे चुका है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ ,परिषद ने चेताता हुए कहा कि समय रहते खेल मैदान की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी ।इस दौरान प्रांत सहमंत्री पूनम मेड़तिया प्रांत SFS संयोजक ख़ुशबू मारू
