बीकानेर पहुंचे केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बजट पर कांग्रेस नेताओं की ओर से की दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो आंखें मूंदकर देखना चाहते हैं उन्हें सूरज की रोशनी दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि यह बजट एक या दो राज्यों पर फोकस नहीं किया गया। बल्कि पूरे देश पर फोकस है। बिहार का बजट बताने वालों को यह पता होना चाहिए कि केवल बिहार में ही मखाना उत्पादक नहीं है। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस बिहार में हार के पूर्व अनुमान से भयभीत होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल की चमक अब फीकी पड़ गई है और उनकी विदाई का समय है। महाकुंभ में अव्यवस्थाओं के आरोप पर जबाब देते हुए गजेन्द्र सिंह ने कहा कि न्यायिक जांच और एसआईटी गठन के बाद भी आरोप लगाना सही नहीं है। इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हुई है। राष्ट्रपति को लेकर कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी के बयान पर शेखावत ने कहा कि उनको राष्ट्रपति की कुर्सी पर भी गरीब आदिवासी महिला नजर आती है। शेखावत ने जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने पर पीएम का धन्यवाद देते हुए शशि थरूर के हिदूत्त्व की आलोचना की और कहा कि जिन्हें हिन्दुत्व के बारे में जानकारी नहीं हो वे इस प्रकार के बयान न दें।