भीलवाड़
मोबाईल लुट गिरोह का खुलासा,मौज मस्ती के लिए चुराते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार, 24 मोबाइल बरामद
सुभाषनगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुये मोबाइल लूट गिरोह का खुलासा कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने राहगीरों से लूटे 24 मोबाइल बरामद किये हैं।
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, आरके कॉलोनी निवासी अजय सिंह पुत्र नाहरसिंह राजपूत ने थाने में चार मई को रिपोर्ट दी कि 6 अप्रैल को रात 8.40 बजे वे, घर से पैदल ही फोन पर बात करते हुये चामुंडा माता मंदिर जा रहा था। पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और हाथ से मोबाइल झपट कर ले गये। वे, पीछे दौड़े, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते दोनों बदमाश भाग गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश, एएसपी विमल नेहरा के निर्देशन, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई व थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबीर सुचना व अपराधियों की सूची एकत्रित कर संतोषनगर निवासी रेहान मोहम्मद देशवाली उर्फ लक्की पुत्र दिलदार मोहम्मद देशवाली और बकायन, हाथरस यूपी हाल बिहारी कॉलोनी निवासी फरमान 21 पुत्र प्यार खां पठान को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 24 मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपित मौज मस्ती के लिए शहर व आस-पास के क्षेत्रों में बाईक से रैकी कर सुनसान रास्तों पर आने-जाने वाले राहगीरों से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे।पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है जिसमे और भी कई खुलासे होने की संभावना है ।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के साथ एएसआई ओमप्रकाश, दीवान सतीश कुमार, कांस्टेबल निहार,भूपेंद्र सिंह व ओम सिंह शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *