हनुमानगढ़ ।
ढाई किलो पोस्त सहित होटल संचालक व साथी गिरफ्तार
खबर हनुमानगढ़ गोलूवाला से है जहां पुलिस ने ढाई किलो पोस्त बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार कर कार जब्त की है। इनमें से एक कैंचियां चौराहे पर होटल चलाता है, दूसरा इसका गुर्गा बताया जा रहा है। यह कार्रवाई एनएच-62 पर चक 35-एमओडी तिराहे के पास की गई। एसएचओ राकेश सांखला ने बताया कि श्योप्रकाश पुत्र भजनलाल जाट उम्र 42 साल निवासी चक 1-डीबीएन-ए गुरूसर मोडिया व केवलराम पुत्र गोवर्धनदास सिंधी निवासी चक 36-एमओडी जोड़कियां बालेनो कार पर सवार थे। तलाशी लेने पर पोस्त बरामद किया गया। श्योप्रकाश कैंचियां में रामदेव मंदिर के समीप होटल का संचालन करता है। पुलिस टीम में एएसआई सतीश कुमार, कांस्टेबल सीताराम, विक्रमजीत बिश्नोई, ओममप्रकाश शामिल रहे।
हनुमानगढ़ ।
10.32 ग्राम चिट्टे सहित 1 गिरफ्तार, बाइक जब्त
हनुमानगढ़ के राक्तसर से है जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को 10.32 ग्राम चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर तस्करी में काम लिया जा रहा मोटरसाइकिल जब्त किया है। पुलिस उप निरीक्षक ईमीचंद ने मंगलवार रात भाखरावाला चक तिराहे पर नाकेबंदी कर रखी थी।इस दौरान आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ केडी पुत्र धर्मवीर मोची निवासी वार्ड नंबर 11 रावतसर बाइक पर आया और पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापस जाने लगा। तलाशी ली तो आरोपी के पास 10.32 ग्राम चिट्टा, दो दस रुपए के नोट व एक 20 रुपए का नोट जिनके किनारे हल्के जले हुए थे। लाइटर, सिल्वर फोइल की पन्नियां व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *