बीकानेर। शहर के गजनेर रोड पुलिया के नीचे राहगीरों से छिना झपटी कर रूपये व मोबाइल छिनने के आरोप में पुलिस ने एक को दबोच लिया है। जबकि एक जना फरार हो गया। जानकारी मिली है कि रेलवे में ठेके पर काम करने वाले मो इरशाद को दो युवकों ने पकड़कर उससे मोबाइल छिनने तथा रूपये देने की डिमांड की। जब इरशाद ने दोनों युवकों से जोर जबरदस्ती कर अपने को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान वह चिल्लाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये। जिनकी मदद से एक जने को पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया।