बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार वर्मा सुपरिटेंडेंट होंगे। राज्य सरकार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। डॉक्टर पी. के. सैनी के इस्तीफे से ये सीट खाली हुई थी।डॉक्टर वर्मा एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य के साथ ही मेडिसिन विभाग अध्यक्ष हैं। सुपरिटेंडेंट का आदेश चिकित्सा शिक्षा ग्रुप 1, विभाग के उपशासन सचिव शिव शंकर अग्रवाल ने आदेश जारी कर नियुक्ति दी। इस दौरान डॉ पी के सैनी ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाकर स्वागत किया। इस मौके पर चिकित्सकों व स्टाफकर्मियों ने डॉ वर्मा का माला पहनाकर अभिनंदन किया और बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत में डॉ वर्मा ने कहा कि वे अस्पताल प्रबंधन में बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। अस्पताल की समस्याओं को ठीक करने का प्रयास रहेगा।