बाड़मेर : लम्बे समय से फरार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण लम्बे समय से फरार 2 ईनामी अपराधी गिरफ्तार करीब 2 साल से फरार 20 हजार रूपये के ईनामी अपराधी प्रकाश एवं करीब 5 साल से फरार 500 रूपये के वांछित ईनामी अपराधी जमनालाल को गिरफ्तार करने में सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि वाछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस, अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर के सुपरविजन में श्री सत्यप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी सदर मय टीम व श्री प्रेमाराम हैड कानि, प्रभारी डीएसटी बाड़मेर मय टीम द्वारा पुलिस थाना सदर बाड़मेर मे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित 20 हजार रूपये के ईनामी अपराधी प्रकाश उर्फ पुटाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इसी प्रकार श्री ओमप्रकाश उ.नि. पुलिस थाना सदर मय टीम द्वारा वर्ष 2020 से वांछित ईनामी अपराधी जमनालाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिस सत्यप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी सदर मय टीम व श्री प्रेमाराम हैड कानि. प्रभारी डीएसटी बाड़मेर मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 262/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सदर मे वांछित 20 हजार रूपये के ईनामी अपराधी प्रकाश उर्फ पुटाराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी रामदेरीया पुलिस थाना सदर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
