माघ सुदी दशमी को आज बीकानेर में रामदेव मंदिरों में धूम रही। बीकानेर के सुजानदेसर में मेला भरा। सुबह से ही श्रद्धालुओं को आना शुरू हो गया था । सुबह मंगला आरती के दौरान लंबी कतारें लगी और बाबा की ज्योत के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । दिनभर श्रद्धालु आते रहे और अपनी मन्नत पूरी करने के लिए दर्शन करते रहे। मेले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। मेले के दौरान किसी भी प्रकार की शांति नहीं हुआ इसका प्रशासन ने पूरा ध्यान रखा साथ ही मेला परिसर में मिठाई खिलौने और अन्य खाने पीने की दुकान लगी थी सबसे ज्यादा भीड़ खिलौने की दुकानों पर थी और चाट पकौड़ियों की दुकानों पर भी लोग उमड़ पड़े। बच्चों के लिए तो झूला ही सबसे आनंददायक था।
