15 करोड़ कीमत का डोडा पोस्त से भरा कंटेनर सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
दौसा पुलिस और AGTF CID CB जयपुर की संयुक्त कार्यवाही अवैध डोडा पोस्त से भरा कन्टेनर जप्त करते हुए अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 बदमाशो को 386 कट्टो मे 7002.710 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त डण्ठल ले जाते हुये गिरफ्तार किया। जिनकी मार्केट में कीमत लगभग 15 करोड़ के आसपास बताई जा रही है ।
दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि दौसा पुलिस और AGTF CID CB जयपुर ने संयुक्त कार्यवाही कर 3 अन्तर्राज्यीय गिरोह के बदमाशो को गिरफ्तार कर बदमाशो किया है। इन बदमाशों के कब्जे से 7002.710 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ डण्ठल भी जप्त किये हैं। इसके अलावा अवैध डोडा पोस्त डण्ठल को ले जाने में काम मे लिया गया 1 आयसर कन्टेनर और एसकोर्ट करने वाली 1 ईनोवा कार को जप्त किया हैं
दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि मामले की जानकारी 06 जनवरी 2025 को एक सूचना पर प्राप्त हुई की महवा की तरफ से एक कन्टेनर नं. KA 51 D 8070 में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डन्टल सहित भरकर जयपुर की तरफ जा रहा है समय पर नाकाबंदी की जावे तो पकडा जा सकता है आदी पर दौसा पुलिस द्वारा सिकरी मोड NH-21 पर नाकाबंदी की तो भरतपुर कि तरफ से एक कन्टेनर नं. KA51D 8070 व उक्त कन्टेनर कि एसकोर्ट कर रही एक ईनोवा कार नं.MP 06 BA 0845 को रूकवाकर कन्टेनर चालक, खलाशी व ईनोवा चालक का नाम पता पुछताछ की गई। उक्त शक्शो के कब्जे से मिला कन्टेनर नं. KA51D 8070 को चैक किया तो उक्त कन्टेनर मे अवैध डोडा पोस्त डण्ठल के 386 कट्टे भरे मिले जिनका वजन किया तो अवैध डोडा पोस्त का वजन 7002.710 किलोग्राम निकला ।
जिसके चलते बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए आयसर कन्टेनर की एस्कॉर्ट करने वाली ईनोवा कार को जप्त किया। मुकदमा NDPS ACT मे दर्ज करने के बाद जांच थानाधिकारी सिकन्दरा के द्वारा की जा रही है । उधर पुलिस ने इन बदमाशों से से तमाम माल व वाहनो के आने वाली जगह और खरीद-फरोक्त करने वालो बदमाशो के बारे मे गहनता से जांच करने में जुटी है। अवैध डोडा पोस्त डण्ठल से भरे कंटेनर से इस अवैध डोडा पोस्त को ले जाने में काम मे लिया गया 1 आयसर कन्टेनर व एसकोर्ट करने वाली 1 ईनोवा कार को किया जप्त ।अवैध डोडा पोस्त कि अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 15 करोड रुपये आसपास की बताई जा रही है।
ये है वो शातिर बदमाश
सोनू निशोर पुत्र मांगीलाल जिला भोपाल (मध्यप्रदेश) । मनोज सिंह पुत्र भगवानदास जिला भोपाल (मध्यप्रदेश) हेमराज उर्फ बबलू पुत्र राधाकिशन जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *