बीकानेर
अमरीका से अमानवीय तरीके से भारत भेजे गए नागरिकों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में बीकानेर के कोटगेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि आजाद भारत की यह पहली और विचित्र घटना है जब भारतीयों के हाथों में पांवों में हथकड़ियां बांध कर उन्हें अमेरिका भारत छोड़ गया जैसे मुजरिम हो और भारत सरकार विरोध जताने के बजाय अमेरिकी राष्ट्रपति का गुणगान करने लगी हो, इससे ज्यादा शर्मनाक स्थिति नहीं हो सकती जब भारत को विश्वगुरु बनने का सपना दिखाया जा रहा हो
