फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी, आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं जिला परिषद बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में शामलात जागरूकता यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय जिला परिषद बीकानेर परिसर से श्रीमान मुख्यकार्यकारी अधिकारी सोहन लाल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि द्वारा यात्रा की शुरुआत की गई l श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने शामलात जागरूकता यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर यात्रा आरंभ की गई l इस दौरान यात्रा कार्यालय जिला परिषद के परिसर से चंग की थाप, शामलात के नारे लगाते हुए एवं हाथों में तख्तियां लेकर निकली l इससे पूर्व शामलात जन जागरूकता यात्रा के लिए कार्यालय जिला परिषद से आदेश भी जारी हुए l
जिला परिषद बीकानेर से शामलात जागरूकता यात्रा हनुमाननगर में पहुंची यहां पर सरपंच साहब श्री बलराम जी जाखड़ ग्राम विकास अधिकारी सुभाष जी ज्याणी एल डी सी उदाराम जी खिलेरी ग्राम रोजगार सहायक बिशनाराम जी मेघवाल चरागाह विकास समिति के अध्यक्ष रामनिवास जाखड़ चारागाह विकास समिति सदस्य सुरेन्द्र सहू व ANM मीरा बाई व अन्य महिलाएं व ग्रामीण जन यात्रा में शामिल हुए ।
ANM मीरा बाई व गांव की महिलाओं ने पेड़ों के रक्षासूत्र बांध कर व जल पूजा करके यात्रा की शुरुआत व स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नंदराम जी जाखड़ के द्वारा अमृत सागर तालाब पर खुला संवाद के तहत की गई।फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी से ,पुष्कर राज एवं फूली देवी यात्रा के उद्देश्य एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई। LDC उदाराम जी ने शामलात के पूर्व वह वर्तमान में विशेषता नियमों के बारे अवगत करवा।
अमृत सागर तालाब के चारों ओर चंग की थाप, शामलात के नारे, साथ ही स्थानीय प्रकृति संरक्षण हेतु चेतना गीत गाकर रैली निकल कर शामलात संसाधनों को बचाने का संदेश दिया गया है।
इस ग्राम पंचायत में स्कूली बच्चों के साथ शामलात की पाठशाला नवाचार के तहत भूमि वह जल संसाधनों के संरक्षण, संवर्धन के लिए भागीदारी और children nursery of common s की नींव रखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *