केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज फिर एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएं। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मेघवाल ने बीकानेर संभाग में शुरू हुए किसान आन्दोलन को लेकर कहा कि उनकी किसान नेताओं से बातचीत हुई है। सरकार ने किसानों का आश्वस्त किया है कि किसानों की मांगों का निराकरण करना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है। मेघवाल ने कहा कि लूणकरणसर में जिला कलक्टर व आलाधिकारी किसानों के शिष्टमंडल से वार्ता कर रहे है और उन्होंने भी सीएम भजनलाल शर्मा से बात कर सकारात्मक नतीजा सामने आएगा। मेघवाल ने कहा कि पोम डेम में कम पानी भी एक चुनौती है फिर भी सरकार गंभीरता से पंजाब सरकार के अधिकारियों से इस समस्या के प्राथमिकता से हल का प्रयास कर रहे है।
