श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने की श्री वीर बिग्गा मंदिर से तोलियासर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
विकास कार्यों में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी-श्री सारस्वत
बीकानेर,16 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने बिग्गा गांव में ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रविवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह सड़क बिग्गा से तोलियासर तक 9.8 किलोमीटर लंबाई की होगी। इसके निर्माण पर 3 करोड़ 43 लाख रुपए व्यय होंगे। बिग्गा गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अनेक विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है। इस सड़क के बनने से तोलियासर गांव में लगने वाले मेले में दर्शनार्थियों का आवागमन सुलभ होगा। विधायक श्री सारस्वत ने कहा कि विकास कार्यों में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर गांव वासियों ने विधायक श्री सारस्वत का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में सरपंच जसवीर सारण, गिरधारीसिंह राजपुरोहित, बजरंगलाल ओझा, दयानंद सारण, भंवरलाल तावनिया, मेघराज पुरोहित, बाबूलाल तावनिया, भटमल ओझा, संतोष ओझा, रघु लाल तापड़िया, वेद प्रकाश जाखड़, महावीर व्यास, श्याम दर्जी, रामकरण बावरी, सुरेंद्र सारण, राजूराम बावरी, जगदीश मेघवाल, संपत स्वामी, गणेश रंगा ,बाबूलाल गिला, रामलाल भार्गव, भगवान राम जाखड़, कैलाश ओझा, महेंद्र सिंह, अमित पुरोहित, ओम प्रकाश सारण, कुंभाराम जाखड़, मुखराम बाना, सत्यनारायण, जीतू सिंह, ईश्वर, कैलाश मेघवाल, जगदीश, हंसराज मेघवाल, मांगीलाल, मंगलाराम मेघवाल, जगदीश मेघवाल, महेंद्रसिंह तंवर, नरेश मोट, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, गिरधारी, मोहन राम कुलड़िया, मांगीलाल गोदारा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण सेवग ने किया
श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने की कालू रोड से पूनरासर वाया समंदसर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत*
बीकानेर, 16 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ के विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने पूनरासर गांव में लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रविवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह सड़क कालू रोड से पूनरासर वाया समंदसर 22 किलोमीटर लंबाई की होगी। इसके निर्माण के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। पूनरासर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का संकल्प है। इसके तहत अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके निर्माण से पूनरासर से श्रीडूंगरगढ़ के बीच की दूरी कम हो जाएगी। जिससे क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर गांववासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में ओमनाथ, मोहन नाथ, चेतन राम मेघवाल, शिवनाथ, रविदास, खिराज राम सुथार, चेतन राम मेघवाल, लादूराम गोदारा, भूराराम शर्मा, आईंदान शर्मा, नरसिंह बिजासर, हनुमान मल, ओंकार नाथ, महेंद्रसिंह तंवर, नरेश मोट, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, गिरधारी, मोहन राम कुलड़िया, मांगीलाल गोदारा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग केअधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पारीक ने किया।
डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत में ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की देखें वीडियो
