झालावाड़ राजस्थान
डग के पाड़ला गांव में खेलते समय बालक बोरवेल में गिरा,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
झालावाड़ जिले के डग में 5 वर्षीय बालक प्रश्लाद पुत्र कालु सिंहः खेत पर खेलते समय बोरवेल में जा गिरा,
सूचना पर प्रशासन एंव पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पंहुच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना डग थाना क्षेत्र के पाड़ला गांव की है
इस संबंध में जानकारी देते हुए गंगधार एसडीएम छत्रपाल सिंह ने बताया कि डग के पाडला गांव में 5 वर्षीय मासूम प्रहलाद खेत पर था और वहां खेलते समय 30 फीट बोरवेल गड्ढे में जा गिरा परिजनों की सूचना के बाद पुलिस तथा प्रशासन मौके पर मौजूद है इस दौरान उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया गया है।
फिलहाल बालक को बोरवेल गड्ढे से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बताया जारहा है कि बालक प्रहलाद अपने माता-पिता के साथ खेत पर था माता-पिता तो खेत में काम कर रहे थे पीछे से बच्चा खेलते हुए बोरवेल के पास चला गया और उसमें जा गिरा
फिलहाल घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों का पहुंचना जारी है व बालक को गड्ढे से बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं।
