बीकानेर के तीन से चौदह साल तक के बच्चों का चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू गूजा’ का आज रात को समापन हो गया। मांगणियार समुदाय के 14 नन्हे बाल कलाकारों ने एक साथ जब झिरमिर बरसे मेह गाया तो फेस्टिवल में आये बच्चे भी झूमने लगे। वरिष्ठ कलाकार गाज़ी खान के निर्देशन में “फेलकन ऑफ़ राजस्थान” के इस ग्रुप ने एक के बाद लोक गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर नगर निगम बीकानेर, बीकानेर विकास प्राधिकरण और मलंग फोक फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल के दूसरे दिन अनेक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त अपर्णा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन आरजे मयूर ने किया।
