बीकानेर
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की ओर से गोद लिए गांव कानासर में जनजागरण अभियान चलाया गया। विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो अरुण कुमार और महाविद्यालय की डीन डॉ विमला डुकवाल ने विद्यार्थियों को तुलसी के पौधे देकर रवाना किया। ये विद्यार्थी कानासर में जनजागरण अभियान चलाएंगे। इस मौके पर निकाली गई रैली में शामिल विद्यार्थी……जल है तो कल है, … स्वच्छता अपनाओ, रोग दूर भगाओ… गंदगी हटाओ खुशबू फैलाओ… जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चलते हुए नारे भी लगाए रहे थे।
